Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

क्रेडिट कॉर्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर रुपए निकालेः-

पुलिस ने बैंक से संपर्क कर पीड़ित को रिफंड कराए रुपए....


जोधपुर में साइबर ठगी का मामला सामने आया हैं। साइबर ठगों ने  कॉल करके क्रेडिट कॉर्ड कंपनी का अधिकारी बता कर क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए ओटीपी पुछा। और झालामलियां निवासी रामदयाल के खाते से 24,428 रुपए निकाल लिए।

जोधपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह ने बतायाः- 

 भोपालगढ थाना क्षेत्र में झालामलियां निवासी रामदयाल ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई । जोधपुर ग्रामीण में कार्यरत पुखराज व दयालसिंह कॉनि.द्वारा साइबर पुलिस पोर्टल पर  शिकायत दर्ज कर  त्वरित कार्यवाही की गई।  संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी से वार्ता तथा पत्राचार कर 24,428 रूपये की राशि होल्ड करवाई गई। और  पूरी राशि  फिर से परिवादी रामदयाल को रिफंड करवाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ