सुचना सेठ और उसके पति वेंकट रमन का गोवा के कैलंगुट पुलिस स्टेशन में (शनिवार) 13 जनवरी को आमना-सामना हुआ । उनलोगो ने एक दुसरे से मिलने कि इच्छा जताई थी। पुलिस ने 15 मिनट का समय उनलोगो को मिलने के लिए इजाजत दिए।
इस दौरान सुचना ने कहा की जब तक मैं पुलिस कस्टडी में हुं, तुम आजाद हो । सुचना ने 4 साल के बेटे की हत्या के आरोपों से इनकार किया। पति ने पुछा की जब तुमने बच्चे को नहीं मारा तो उसकी मौत कैसे हुई।
वेंकट अपने वकिल के साथ गोवा के कैलंगुट पुलिस स्टेशन अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे। बेटे के मर्डर के समय वे इंडोनेशिया में थे। पुलिस से बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद वे 9 जनवरी को भारत आए और 10 जनवरी को बेंगलुरु में बेटे का अंतिम संस्कार किया। वेंकट के वकील अजहर ने का कि वेंकट अपने बेटे के लिए जान भी दे सकता है। उसे अपने बच्चे के लिए न्याय चाहिए, जो इस दुनिया में नहीं है। सुचना को सजा मिले या बेल मिले, कोई फर्क नहीं पडता।
0 टिप्पणियाँ