फाइटर पायलट की माँ और सेवानिवृत्त एयर मार्शल के. पी. नैयर की पत्नी एस. नैयर भारतीय वायु सेना की चिकित्सा शाखा से एयर मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाली दूसरी महिला अधिकारी बन गई है। साथ ही सशस्त्र सेना अस्पताल सेवाओं में महानिदेशक का पद भी संभालना है
साधना नैयर एक अच्छा सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में भी काम कर चुकीं हैं। दक्षिण वायुकमान की मेडिकल वेबसाइट को डिजाइन और डेवलप किया है। पद्दा बंदोपाध्याय वायु सेना में चिकित्सा शाखा से पहली एयर मार्शल बनी थी
0 टिप्पणियाँ